उत्तराखंड

ऋषिकेश क्षेत्र की फुटकर मंडी का औचक निरीक्षण, अब इतने रुपए से अधिक पर नहीं बैच सकेंगे टमाटर

ऋषिकेश : सौरभ असवान उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में कल रविवार को एक संयुक्त दल विभूति जुयाल जिला पूर्ति निरीक्षक एवं मंडी निरीक्षक अनुपम सक्सैना द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र की फुटकर मंडी का औचक निरीक्षण किया।

व्यापारियों को निर्धारित मूल्य पर ही टमाटर विक्रय करने के निर्देश देते हुए प्रत्येक विक्रेता की दुकान पर टमाटर की वैरायटी एवं मूल्य सूची अनुरक्षित करने निर्देश दिए गए व आदेशों का अनुपालन ना करने वाले व्यापारियों पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने की भी कठोर चेतावनी दी गई l

इसी क्रम में आज तहसीलदार ऋषिकेश विभूति जुयाल देवेंद्र कुमार मंडी निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से फुटकर मंडी का जायजा लिया गया l सामान्य रूप से हिमांचल एवं पहाड़ का टमाटर ₹80 एवं बेंगलुरु का टमाटर उत्तम क्वालिटी का 100 से ₹120 तक बिक्री होना पाया गया। मौके पर दुकानों पर टमाटर के रेट लिस्ट लिस्ट ₹80 पर k.g. लगे पाए।

इसके अतिरिक्त आज सौरभ अस्वाल उप जिलाधिकारी ऋषिकेश विभूति जुयाल द्वारा नवीन मंडी स्थल ऋषिकेश में चंद्रशेखर मंडी सहायक की उपस्थिति में प्रशासन द्वारा विशेष टमाटर काउंटर का निरीक्षण किया गया।

व्यापारियों के भी प्रतिष्ठान में निरीक्षण किया गया तथा मूल्य के बारे में पूछताछ की गई l जिसमें कृष्णा फ्रूट एजेंसी व सुभाष फ्रूट एजेंसी के प्रतिष्ठान पर गए और किसी भी दशा में टमाटर का अवैद रूप से जमाखोरी न किए जाने की हिदायत दी गई। मंडी स्थित टमाटर काउंटर में 12:00 बजे तक 3 कुंटल टमाटर की ₹50 से ₹70 दर से उपभोक्ताओं को बिक्री की पाई गई l

इसी क्रम में चंद्रशेखर मंडी सहायक को निर्देशित किया गया कि नवीन मंडी स्थल में विशेष अभियान चलाते हुए टमाटर की दरों पर नियंत्रण रखने हेतु प्रवर्तन अभियान चलाया जाए। किसी भी सूरत में थोक व्यापारी टमाटर की अवैध रूप से स्टॉक ना करें। प्रतिदिन टमाटर की आवक, जावक की रिपोर्ट ऋषिकेश पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में जुयाल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाय एवं छोटे रेडी ठेली वाले जो घर-घर जाकर टमाटर बिक्री करने वाले विक्रेताओं से भी प्रशासन द्वारा अपील की गई कि वह किसी भी हाल में अतिरिक्त टमाटर का मूल्य ना लें l अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध भी एक विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी l

एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में भविष्य में इस तरह का विशेष अभियान लगातार चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button