गढ़वाली फ़िल्म ‘घस्यारी’ की शूटिंग पूर्ण

गढ़वाली फ़िल्म ‘घस्यारी’ की शूटिंग पूर्ण
उत्तराखंड।
माँ शक्ति पिक्चर्स के बैनर तले बन रही गढ़वाली फ़िल्म ‘घस्यारी’ की शूटिंग तीन चरणों में पूरी हो गई है। फ़िल्म की निर्मात्री परिणिता बडोनी हैं जबकि लेखक व निर्देशक सुनील बडोनी हैं।

फ़िल्म की शूटिंग रुद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ विकास खंड अंतर्गत मक्कू मठ, जगपुड़ा, चोपता, अगस्तमुनि के हाट गाँव तथा देहरादून जनपद के खलंगा, इठारना, द्वारा, कालीमाटी, भोगपुर और मालदेवता जैसे रमणीक स्थलों पर की गई है।
फिल्म के डीओपी और एडिटर सारांश बडोनी हैं जिन्होंने खूबसूरत लोकेशनों को अपने कैमरे में आपके लिए कैद किया है। फ़िल्म के एसोसिएट निर्देशक दीपक रावत और मुख्य सहायक निर्देशक सचिन रावत हैं।
इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार शुभचंद्रा, शिवानी भंडारी, रमेश रावत, दिनेश बौड़ाई, सृष्टि रावत, अंशिका, अजय सिंह बिष्ट, मंजू बहुगुणा, संयोगिता ध्यानी, सुषमा व्यास, गीता गुसाईं नेगी, बिनीता रावत, इंदु रावत, वीरेंद्र असवाल, अशोक नेगी व भानु जोशी हैं आदि हैं। इनके अतिरिक्त लगभग 100 से अधिक कलाकारों ने फिल्म में अभिनय किया है। संगीत निर्देशन संतोष खेतवाल का है।
फ़िल्म के गीत नरेंद्र सिंह नेगी, संतोष खेतवाल, अनुराधा निराला एवं स्वर्गीय शशि जोशी द्वारा गाए गए हैं। फ़िल्म में एक से एक खूबसूरत और कर्णप्रिय कुल 7 गीत हैं, जो टी-सीरीज़ से जारी किए गए हैं। वर्तमान में फ़िल्म का एडिटिंग कार्य जारी है।
यह फ़िल्म जल्द ही दर्शकों को उनके नज़दीकी सिनेमा हॉल में देखने को मिलेगी।