उत्तराखंड

वार्ड 60 के प्रत्याशी अभिषेक पंत के समर्थन में रैली

वार्ड 60 के प्रत्याशी अभिषेक पंत के समर्थन में रैली

विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी शिरकत

देहरादून। नगर निगम के वार्ड 60 से भाजपा प्रत्याशी अभिषेक पंत के समर्थन में एक रैली निकाली गई। इसमें राजपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी शिरकत की।
आईटी पार्क के रामलीला मैदान से शुरू हुई ये बाइक रैली पूरे वार्ड में घूमकर एटीएस पर संपन्न हुई।

इस रैली में शामिल लोग विधायक काऊ के साथ ही भाजपा के पक्ष में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। इस रैली का रास्ते में तमाम स्थानों पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर विधायक काऊ ने कहा कि पंत ने पिछली बार बतौर निर्दलीय चुनाव जीता औऱ वार्ड में तमाम विकास कार्य कराए। पंत ने अपने व्यवहार और विकास कार्यों से क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। य़ही वजह है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने ने उन्हें इस बार अपना प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने पंत के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। प्रत्याशी अभिषेक ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की माताओं, बहनों और भाइयों की भरपूर समर्थन मिल रहा है।

इस रैली में पूर्व प्रधान अनूप गोस्वामी, राजीव प्रताप, मनमीत चालगा, विपिन राणा, नीरज कुल्हान, अभय कुकरैती, दिनेश पंत, अरविंद कुल्हान, कमल पंत और अनमोल चौहान समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button