राजाजी राष्ट्रीय पार्क के डायरेक्टर राहुल हटाए गए
राजाजी राष्ट्रीय पार्क के डायरेक्टर राहुल हटाए गए
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद विभाग ने जारी किए आदेश
उत्तराखण्ड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दी जानकारी
सरकार के कदम के बाद कोर्ट ने खारिज की याचिका
उत्तराखण्ड सरकार ने राजाजी राष्ट्रीय पार्क के निदेशक आईएफएस अधिकारी राहुल को तीन सितंबर को ही हटा दिया था। सरकार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय में यह जानकारी दी है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में चल रही याचिका भी निरस्त कर दी है। सूत्रों के अनुसार वन विभाग ने उक्त कार्यवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देश के बाद की है।
प्रदेश सरकार ने बीते दिनों कई आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए थे, इसमें वरिष्ठ अधिकारी राहुल को राजाजी राष्ट्रीय पार्क का निदेशक बनाया गया था। लेकिन इस पर बाद में कुछ विवाद उत्पन्न होने लगा था, जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के त्वरित संज्ञान लिया । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विभाग से पूरे प्रक्ररण पर रिपोर्ट तलब की थी।
मुख्यमंत्री से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में वन विभाग ने मंगलवार तीन सितंबर को ही आईएफएस अधिकारी राहुल को राजाजी राष्ट्रीय पार्क के निदेशक पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। राहुल को अब मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण, मूल्यांकन, आईटी और आधुनिकीकरण के पद पर तैनात किय गया है।
वन विभाग के उपसचिव की ओर से इसके विधिवत आदेश जारी किए गए हैं। सरकार ने उक्त जानकारी बुधवार को इस केस से संबंधित याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के सम्मुख रखी। इस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए उक्त याचिका निरस्त कर दिया। इसी के साथ इस मामले में उत्पन्न विवाद पूरी तरह समाप्त हो गया है।