उत्तराखंड
यमकेश्वर क्षेत्र में जनसंवाद: विकासखण्ड द्वारीखाल में जनता से आत्मीय मुलाकात

उत्तराखंड।
आज यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड द्वारीखाल में जनता-जनार्दन के बीच पहुंचकर क्षेत्रवासियों से आत्मीय संवाद का अवसर प्राप्त हुआ।
इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं, आवश्यकताएं एवं सुझाव साझा किए। उनकी हर बात को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़े प्रत्येक विषय पर संवेदनशीलता, प्रतिबद्धता और प्राथमिकता के साथ त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चत करेंगे।
हमारी सरकार ‘जनसंवाद से जनसमाधान’ के संकल्प के साथ निरंतर जनसेवा और विकास के मार्ग पर अग्रसर है। विकास, सुशासन और पारदर्शिता के माध्यम से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को नई दिशा देना ही हमारा लक्ष्य है।