उत्तराखंड

अहंकारी भाजपा को सबक सिखाएगी केदारनाथ की जनता – यशपाल आर्य

अहंकारी भाजपा को सबक सिखाएगी केदारनाथ की जनता – यशपाल आर्य

देहरादून। आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में केदारनाथ विधानसभा में गतिमान मतदान का जायजा लेने कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने दूरभाष पर विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात कांग्रेस के सिपाहियों से दूरभाष पर वार्ता की और हालात का जायजा लिया ।

तदुपरांत पत्रकारों से वार्ता करते हुए आर्य ने कहा की केदारनाथ में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता बहुत सजग हैं और भारतीय जनता पार्टी की मंशा और चालों से भली भांति परिचित हैं।

ऐसे में सभी केंद्रों पर बहुत मुस्तैदी के साथ कार्यकर्ता मतदान केंद्रों में पैनी निगाह बनाए हुए हैं।

सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है ,सकारात्मक संकेत केदारनाथ से प्राप्त हो रहे हैं, जनता में भी खासा उत्साह मतदान को लेकर बना हुआ है, और अभी तक बहुत अच्छी संख्या में मतदान हुआ है। आगे मतदान में और तेजी आने की पूरी संभावनाएं हैं, ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान भी जनता में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और शासन को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला और वही आक्रोश अब मतदान में भी फलीभूत होगा ऐसी कांग्रेस पार्टी को पूरी आशा है ।आर्य ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत को भारी संख्या में वोट देकर केदारनाथ की देवतुल्य जनता विजई बनाएगी ऐसी आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है ,केदार बाबा का आशीर्वाद भी मनोज रावत को प्राप्त होने जा रहा है।

आर्य ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते और आभार व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस के सभी नेताओं ने एक जुटता के साथ और कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत के साथ इस चुनाव में प्रतिभाग किया जिसका प्रतिफल आने वाली 23 तारीख को देखने को भी मिलेगा। आर्य ने कहा कि अयोध्या चित्रकूट बद्रीनाथ के बाद अब केदारनाथ में भी छद्म हिंदुत्व की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी का भंडाफोड़ होगा और केदार बाबा उनकी करनी और कथनी का सबक उन्हें सिखाने का काम करेंगे। इस मौके पर मौजूद उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा जान चुकी है की केदारनाथ में उसका सुपड़ा साफ होने वाला है इसीलिए धनबल बाहुबल शराब lबल सत्ताबल का इस्तेमाल केदारनाथ में भरपूर किया जा रहा है, लेकिन इसका कोई असर केदारनाथ की जनता पर पड़ने वाला नहीं है। केदारनाथ की जनता अपने अपमान और अनदेखी का बदला भारतीय जनता पार्टी की सरकार से लेने जा रही है दसोनी ने कहा कि उत्तराखंड बीजेपी बताएं कि आखिर किस आधार पर वह जीत का दावा कर रही है ।

भाजपा बताए कि अपने आठ साल के शाशन में उसने केदारनाथ की विधानसभा के लिए क्या किया ?

चार धाम यात्रा में पसरी अव्यवस्थाओं और सरकारी इंतजामों की उदासीनता की वजह से इस वर्ष 8 लाख यात्री कम हो गए, केदारनाथ में आई आपदा के वक्त मंत्री तो क्या संत्री भी जनता की सुध लेने नहीं पहुंचा।

गरिमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के भाषण धर्मांतरण कानून, थूक जिहाद, लव जिहाद ,लैंड जिहाद यूसीसी पर शुरू होकर उसी पर खत्म हो गए ?उनके पास विकास कार्यों के नाम पर कुछ भी बताने या गिनाने के लिए नहीं था।

पलायन रोकने के लिए भाजपा की 8 साल की सरकार ने प्रदेश में क्या किया? बुनियादी ढांचे के लिए क्या किया? आपदाग्रस्त क्षेत्र में कितना लोगों की कष्ट परेशानी में उनके साथ दिया? शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कितने अस्पताल और स्कूल बनाए? बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया? मातृशक्ति को सुरक्षा देने के लिए क्या किया? ऐसा कुछ भी बताने के लिए भाजपा के पास नहीं था ।

ऐसे में केदारनाथ की सुलझी हुई और विवेकशील जनता इस बार अहंकारी भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुकी है और केदारनाथ में जीत ही नहीं मनोज रावत प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

इस दौरान पूर्व काबिना मंत्री शूरवीर सिंह सजवान एवं विधायक गोपाल सिंह राणा मौजूद रहे।

गरिमा मेहरा दसौनी

मुख्य प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button