“अभ्युदय वात्सल्यम्” द्वारा दिलाया गया “पंच -शपथ”
देहरादून : गणतंत्र दिवस के अवसर पर “अभ्युदय वात्सल्यम्” संस्था की अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ गार्गी मिश्रा ने अमर शहीदों,देशभक्तों को नमन करते हुए इस राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आर. एस. पाल एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनामिका रौतेला के संग उपस्थित छात्र- छात्राओं को उत्तराखंड को नशामुक्त और सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने हेतु “पंच शपथ” दिलाया …..
1– देवभूमि उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिपल प्रयासरत रहते हुए इसे अग्रणी राज्य बनाने के लिए अपना श्रेष्ठतम योगदान देंगे।
2– साफ-सफाई ,जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण दर्शाते हेतु अपना श्रेष्ठतम योगदान देंगे । जल स्रोतों, देवालयों की स्वच्छता रखने के साथ साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं मूल्यों की समृद्धि में श्रेष्ठतम योगदान देंगे।
3-किसी भी नशीले पदार्थ का न तो सेवन करेंगे, न ही अपने आसपास किसी को करने देंगे।
4– सदैव सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करेंगे ।दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
5– अपने दैनिक कार्यों से भी माता-पिता, गुरूजनों व अपने देश व धरती माँ का मान बढ़ाने का प्रयास करेंगे । स्वयं को देश का बेहतर नागरिक बनेंगे।