उत्तराखंड

एन.एस.यू.आई उत्तराखंड ने केरल में आर.एस.एस की शाखा में हुए इंजीनियर युवक के यौन शोषण के खिलाफ देहरादून में किया जोरदार प्रदर्शन, आर.एस.एस का पुतला फूंका

एन.एस.यू.आई उत्तराखंड ने केरल में आर.एस.एस की शाखा में हुए इंजीनियर युवक के यौन शोषण के खिलाफ देहरादून में किया जोरदार प्रदर्शन, आर.एस.एस का पुतला फूंका

देहरादून, 16 अक्टूबर 2025 —

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) उत्तराखंड ने आज देहरादून में छात्र नेता पुनीत राज के नेतृत्व में आर.एस.एस. की शाखा में हुए उस शर्मनाक कृत्य के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जिसमें एक युवा इंजीनियर का वर्षों तक यौन शोषण किया गया और अंततः उसने सोशल मीडिया पर अपनी पूरी दर्दनाक कहानी साझा करने के बाद आत्महत्या कर ली।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पुनीत राज ने कहा कि यह घटना न केवल मानवता को झकझोर देने वाली है बल्कि उस संगठन के दोहरे चरित्र को भी उजागर करती है जो स्वयं को “संस्कार” और “राष्ट्रवाद” का ठेकेदार बताता है।
कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि ऐसे अमानवीय कृत्यों पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की चुप्पी शर्मनाक है।

इस अवसर पर एनएसयूआई ने एक सुर में मांग की —
1️⃣ इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए।
2️⃣ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
3️⃣ आर.एस.एस. शाखाओं में चल रहे तथाकथित “चरित्र निर्माण” कार्यक्रमों की स्वतंत्र जांच कराई जाए।

एनएसयूआई के राहुल जग्गी ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए आर.एस.एस. का पुतला दहन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एनएसयूआई कार्यकर्ता राहुल जग्गी ने कहा कि जब देश के युवाओं के साथ ऐसा अत्याचार करने वाले संगठन पर सरकार कार्रवाई नहीं करती, तब यह स्पष्ट हो जाता है कि सत्ता संरक्षित इन ताकतों के खिलाफ अब छात्रों और युवाओं को सड़क पर उतरना ही होगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं छात्र नेता मुकेश बसेरा,हन्नी कुमार,अभिनव खलीफा,चितराज,आर्यन कुमार,नेहा खत्री आदि छात्र उपस्थित रहे जिन्होंने एक स्वर में कहा —
“युवा न्याय की लड़ाई लड़ेगा, आरएसएस के पाखंड को बेनकाब करेगा!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button