देहरादून में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: हर्रावाला से 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद, एक गिरफ्तार, एक फरार

देहरादून।
आबकारी आयुक्त द्वारा चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान जिसकी निगरानी संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान कर रहे हैं, द्वारा आज 12 नवंबर 2025 को आबकारी टीम ऋषिकेश और जनपद दिए प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त कार्रवाई में हरा वाला क्षेत्र से कुल 18 पेटी अंग्रेजी शराब एवं बीयर फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली बरामद की गई जिन पर डिफेंस के लेबल लगे हुए हैं ।
पहली कार्रवाई :-
एक स्विफ्ट कर ओवैस शराब का पारित करते हुए पकड़ी गई जिसमें 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई एवं एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हर्रावाला स्थित एक घर में बनाए गए गोदाम से कुल 8 पेटी शराब एवं बीयर बरामद की गई, आबकारी टीम को देख कर एक अभियुक्त फरार हो गया। जिसकी सुरागकशी की जा रही है।
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा,उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अंकित, गोविंद, राकेश, हेमंत,नौशाद, आशीष चौहान सम्मिलित रहे।