“अपना परिवार सहायता सेवा” की शुरुआत
देहरादून : अपना परिवार ने आज से अपना परिवार के सभी सदस्यों और उनके परिजनों के लिए सहायता सेवा की शुरुआत की । इस सेवा के तहत जब भी किसी सम्मानित सदस्य या उनके परिजनों की कही एक्सीडेंट्स होता है तो तत्काल उन्हें इलाज के लिए खर्च राशि के रूप में जो भी खर्च आ रहा है। उसकी एवज में पच्चीस हज़ार रुपये तक की सहायता राशि (अधिकतम )तत्काल उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी ।
वही अगर किसी सम्मानित सदस्य की आकस्मिक निधन हो जाती है तो उनके परिजनों को तत्काल एक लाख रुपये त्वरित खर्च के लिए उपलब्ध कराये जाएँगे । इस योजना के अन्तर्गत सभी सम्मानित सदस्य उनके माता पिता और उनके बच्चे ही आयेंगे ।
इस दूरगामी योजना के लिए सम्मानित सदस्य को पाँच सौ रुपये मात्र हर वर्ष प्रति व्यक्ति देना होगा साथ ही वह सदस्य अपने परिजन (माता, पिता ,पति ,पत्नी ,बेटा और बेटी ) को इस योजना में जोड़ सकते है ।यह योजना अपना परिवार के संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव के जन्मदिन के अवसर पर एकत्रित हुए अपना परिवार के कोई कमेटी के सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से लागू किया गया ।
इस योजना की देख रेख अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट के नेतृत्व में एक कमेटी करेगी जिसमें राकेश काला , संजय श्रीवास्तव , गौरव त्रिपाठी , विनीत नगपाल , कार्तिक बंशल , रवि सरन , गीतांजलि नेगी ,बबीता पॉल , शशि नेगी , सुमन सकलानी , संगीता बधवा, आशा रावत , विकास सिंह और राजीव सचर होंगे जिनकी देख रेख में अंतिम निर्णय होगा ।
इस योजना की शुरुआत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने कहाँ कि यह एक दूरदर्शी और बहुआयामी योजना है जिससे हर अपना परिवार के लोगो को और उनके परिजनों को ज़रूरत के समय मदद मिलेगी । उन्होंने सदस्यता अभियान चलाने की भी बात की ।…………… राकेश काला , मीडिया प्रभारी / प्रवक्ता अपना परिवार ।