उत्तराखंड

हरिद्वार में वैश्य बंधु समाज द्वारा तीज महोत्सव के आयोजन में मनसा देवी हादसे पर दो मिनट का मौन रखा और तीज महोत्सव को धूमधाम और पारंपरिक उत्साह से मनाया……..

हरिद्वार में वैश्य बंधु समाज द्वारा तीज महोत्सव के आयोजन में मनसा देवी हादसे पर दो मिनट का मौन रखा और तीज महोत्सव को धूमधाम और पारंपरिक उत्साह से मनाया……..

हरिद्वार: वैश्य बंधु समाज, मध्य क्षेत्र हरिद्वार के तत्वावधान में आज तीज महोत्सव का आयोजन अत्यंत धूमधाम और पारंपरिक उत्साह के साथ किया गया।

हर वर्ष की भांति इस बार भी कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया और विविध रंगों में रंगे इस आयोजन ने एक सांस्कृतिक उत्सव का रूप ले लिया।

महोत्सव में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में भाग लिया और शिव पार्वती की मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। साथ ही मौसम को देखते हुए विभिन्न प्रकार के रोचक खेलों का आयोजन भी किया गया, जिनमें सभी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

इस हर्षोल्लास के बीच, आयोजकों ने सामाजिक संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मनसा देवी में हुई दुखद दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

यह क्षण पूरे आयोजन को भावुकता से भर गया और सभी ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण रहा — ‘तीज क्वीन प्रतियोगिता और शिव पार्वती नृत्य, शिप्रा अग्रवाल एवं सपना गर्ग को उनकी प्रस्तुति, परिधान और गरिमामयी उपस्थिति के आधार पर तीज क्वीन चुना गया। विजेताओं को उपहार व सम्मान के साथ मंच पर सम्मानित किया गया।

वैश्य बंधु समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम नारी शक्ति, परंपरा और सामाजिक उत्तरदायित्व का अनूठा संगम बनकर सामने आया। इस कार्यक्रम में संस्थापक शशि अग्रवाल ,अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष रितु तायल महामंत्री ,शालिनी अग्रवाल कोषाध्यक्ष ,अर्चना अग्रवाल ,ललतेश गुप्ता ,नामिता गुप्ता ,सीमा अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल ,राधिका अग्रवाल ,विनती जैन ,मीणा गोयल ,मधु जैन ,मोहिता गुप्ता ,संध्या गुप्ता ,मोहिनी गुप्ता ,अमिता जैन ,मीना जैन ,वाणी गोलल ,रंगोली रश्मि कंचन अग्रवाल ,मृदुल शास्त्री ,मीनाक्षी, ज्योति अग्रवाल ,प्रीति ,सारिका अग्रवाल ,प्राची गुप्ता ,हिमानी अग्रवाल ,मोना गुप्ता ,खुशबू ,कोमल ,हेमा ,स्वीटी ,संगीता ,बृजेश ,कंसल ,अंजू ,अनीता ,अंजलि ,निहारिका ,अर्चना गुप्ता ,पूनम ,गीता ,सोनम ,भूमिका आदि महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button