यदि पुल हुए धराशाई तो हत्या का मुकदमा दर्ज कराएगा मोर्चा- नेगी
यदि पुल हुए धराशाई तो हत्या का मुकदमा दर्ज कराएगा मोर्चा- नेगी
शक्ति नहर पर बने पुलों की स्थिति है अत्यधिक गंभीर
सड़क अनुसंधान संस्थान/ शासन/ जिला प्रशासन भी मान चुका मामले को गंभीर
एक दूसरे के सर डाल रहे अधिकारी जिम्मेदारी |
भारी वाहन तो दूर, हल्के वाहनों पर भी प्रतिबंध का है उल्लेख
किसी भी समय धराशायी हो सकते हैं पुल
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि डाकपत्थर बैराज से ढालीपुर- आसन बैराज हेड रेगुलेटर पुल तक शक्ति नहर पर बने पुलों की स्थिति के मामले में केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान ने 20/8/24 के द्वारा अपनी रिपोर्ट में उक्त पुलों को अत्यधिक क्षतिग्रस्त/ गंभीर करार दिया था तथा भारी वाहनों को तत्काल प्रतिबंधित करने एवं हल्के वाहनों को भी एक-एक कर छोड़ने का सुझाव दिया था, लेकिन ऊपर से नीचे तक कोई भी अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं। और ना ही आज तक इन पुलों पर आवाजाही बंद हुई |
इस संबंध में मोर्चा लगातार प्रयासरत है तथा पुलों को बचाना ही मोर्चा का उद्देश्य है | उक्त परियोजनाएं राष्ट्रीय महत्व की परियोजना हैं तथा पुल गिरने से विद्युत उत्पादन बाधित होने के साथ-साथ परियोजना कार्य भी प्रभावित होगा। संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि इन पुलों के पियर्स में क्रैक, रोकर्स बेयरिंग और प्लेट टाइप बेयरिंग का जीर्ण- शीर्ण होना, मिस एलाइन्ड होना आदि- आदि | उक्त मामले में सचिव ऊर्जा/ परिवहन /खनन/ जिलाधिकारी/ संभागीय परिवहन अधिकारी (प्र)/ अधिशासी अभियंता, यूजेविएनएल/ प्रबंध निदेशक, यूजेवीएनएल आदि तमाम अधिकारी गेंद एक पाले से दूसरे पाले में सरकाने का काम कर रहे हैं | माफियाओं को फायदा पहुंचाने एवं अपने आकाओं को खुश करने के लिए सबने आंखें बंद कर ली हैं |
मोर्चा को आशंका है कि किसी भी वक्त भारी वाहनों की आवाजाही से पुल धराशाई हो सकते हैं, जिसमें जान- माल का नुकसान होने की प्रबल संभावना है | मोर्चा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुल गिरने से जान- माल का नुकसान होता है तो मोर्चा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय के माध्यम से हत्या का मुकदमा दर्ज कराएगा | पत्रकार वार्ता में -मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व दिलबाग सिंह मौजूद थे ।