उत्तराखंड

सरकार ! विद्युत कनेक्शन सिर्फ गरीबों के ही काटेंगे या अमीरों के भी! मोर्चा

सरकार ! विद्युत कनेक्शन सिर्फ गरीबों के ही काटेंगे या अमीरों के भी! मोर्चा

2-4 हजार रुपए बकाया विद्युत उपभोक्ताओं के भी काटे जा रहे कनेक्शन|

लाखों रुपए के बकायदार सरकारी महकमें/ उद्योगपतियों पर क्यों है करम!

विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आजकल विद्युत विभाग द्वारा 2-4 हजार रुपए के बकाया विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं तथा वहीं दूसरी ओर सरकारी महकमों, बड़े-बड़े उद्योगपतियों/ बड़े-बड़े व्यवसायियों, जिन पर लाखों रुपए बकाया चल रहा है, उन पर विभाग हाथ डालने से कतरा रहा है | प्रदेश में यह दोहरा मापदंड निश्चित तौर पर यह दर्शा रहा है कि चाबुक सिर्फ गरीबों पर ही चलेगा ! गरीब उपभोक्ता का दोष सिर्फ इतना है कि वो एक- आध बकाया बिल का भुगतान किसी कारणवश/ मजबूरी के चलते नहीं कर पाया |

नेगी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि सरकार लाइन लॉस कम करने में अपनी नाकामी का ठीकरा उपभोक्ताओं के सर पर फोड़ रही है, जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता | मोर्चा सरकार से मांग करता है कि भेदभाव/ दोहरा मापदंड अपनाना बंद करे |

पत्रकार वार्ता में -दिलबाग सिंह एवं प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button