उत्तराखंड

पहली बार लिखित परीक्षा देकर नियुक्त हुए आयोगों के अध्यक्ष व सदस्य

पहली बार लिखित परीक्षा देकर नियुक्त हुए आयोगों के अध्यक्ष व सदस्य

राज्य उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष के लिए नहीं मिला कोई योग्य उम्मीदवार

जिला आयोगों के अध्यक्ष के लिए कोई उत्तराखंड निवासी नहीं कर पाया परीक्षा पास

काशीपुर। अभी तक विभिन्न आयोगांे के अध्यक्ष तथा सदस्य सरकारों द्वारा मनोनीत किये जाते थे परन्तु सुप्रीम कोर्ट तथा उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेशों तथा भारत सरकार के बनाये नियमांें के चलते पहली बार उत्तराखंड में उपभोक्ता आयोगों के तीन अध्यक्ष व 9 सदस्य लिखित परीक्षा व साक्षात्कार देकर नियुक्त हुये लेकिन राज्य उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष के लिये जहां कोई योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिला हैं वहीं जिला आयोगों के अध्यक्ष के लिये कोई उत्तराखंड निवासी लिखित परीक्षा पास नहीं कर पाया है। इसी के साथ लम्बे समय से रिक्त पड़े पद भर गये हैं तथा उपभोक्ता आयोगों के सूचारू चलने व शीघ्र उपभोक्ता न्याय मिलने की आस जगी है।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने उत्तराखंड शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त मामले विभाग के लोक सूचना अधिकारी से उपभोक्ता आयोगों में अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति संबंधी सूचना चाही थी। इसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/अनुसचिव राजेश कुमार ने अपने पत्रांक 34 के साथ शासन की कार्यवाही सम्बन्धी सूचना उपलब्ध करायी है।

नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में राज्य/जिला अध्यक्ष तथा सदस्यों के कुल 13 रिक्त पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 54 19 जनवरी 2024 को जारी किया गया। 6 व 7 अप्रैल को आयोग द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। 13 मई को लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित तथा शासन को उपलब्ध करायी गयी। 25 से 29 जून तक साक्षात्कार लाइब्रेरी हाल, हाई कोर्ट उत्तराखंड, नैनीताल में आयोजित किये गये।

सूचना के अनुसार अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता आयोग के पद के सापेक्ष कोई भी अर्ह अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण इस पद पर चयन नहीं हो किया जा सका। राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य (न्यायिक) पद पर परीक्षाओं में 134 अंक प्राप्त करने वाले आगरा (उ0प्र0) जिले के निवासी मुकेश कुमार सिंघल तथा (सामान्य) पद पर 166 अंक प्राप्त करने वाले देहरादून जिले के निवासी चन्द्र मोहन सिंह चयनित हुये। जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्षों के तीन पदों पर सतना (मध्य प्रदेश) जिले के निवासी पुष्पेन्द्र खरे 164 अंक प्राप्त करके तथा देवरिया (उ0प्र0) के निवासी गगन कुमार गुप्ता 163 अंक प्राप्त करके तथा सतना (मध्य प्रदेश) के निवासी राजीव कुमार खरे 160 अंक प्राप्त करके चयनित हुये।

देहरादून के जिला उपभोक्ता आयोग सदस्य के पद पर फिरोजाबाद (उ0प्र0) के अरूण कुमार 166 अंक प्राप्त करके, हरिद्वार के सदस्य पद पर उत्तरकाशी के अमरेश रावत 165 अंक प्राप्त करके, टिहरी के सदस्य पद पर सागर (मध्य प्रदेश) के राकेश सिंह नेगी, 160 अंक प्राप्त करके, पिथौरागढ़ के सदस्य पद पर नैनीताल के रबिन्दर सिंह 156 अंक प्राप्त करके चयनित हुये।

हरिद्वार जिला आयोग की सदस्य (महिला) पद पर आगरा (उ0प्र0) की रंजना गोयल 157 अंक प्राप्त करके, उधमसिंह नगर की सदस्य (महिला) पद पर मुजफ्फर नगर (उ0प्र0) की डाॅ0 मनीला 149 अंक प्राप्त करके, उत्तरकाशी की सदस्य (महिला) पद पर मेरठ (उ0प्र0) की रंजना 145 अंक प्राप्त करके चयनित हुयी हैं।

नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक योग्यता आदि के अभिलेख सत्यापन हेतु इनके निवास के जिलो के जिला अधिकारियों को शासन द्वारा पत्र भेजे गये हैं, हाईकोर्ट द्वारा जनहित याचिका में किये गये आदेशों के चलते इन्हें औपबंधिक नियुक्ति प्रदान करने के आदेश पारित किये गये हैं। चयनित उम्मीदवारों के अभिलेख सत्यापन हेतु निवास के जिलोें के जिलाधिकारियों को सत्यापन हेतु भेजने की सूचना से स्पष्ट है कि 12 पदों में से राज्य आयोग के सदस्य (सामान्य), हरिद्वार जिला आयोग के सदस्य (सामान्य) तथा पिथौरागढ़ के सदस्य (सामान्य) ही उत्तराखंड राज्य के जनपदों के निवासी है जबकि अन्य सभी 9 पदों पर उ0प्र0 तथा मध्यप्रदेश के निवासी ही परीक्षा में पास होकर नियुक्ति पा सके हैं।

जानकारी के अनुसार जिला उपभोक्ता आयोग उधमसिंह नगर के अध्यक्ष का कार्यभार राजीव कुमार खरे द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को ग्रहण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार जिला आयोग अध्यक्ष का कार्यभार गगन कुमार गुप्ता तथा देहरादून जिला आयोग अध्यक्ष का कार्यभार पुष्पेन्द्र खरे द्वारा ग्रहण करने से जिला उपभोक्ता आयोगों का ठप्प पड़ा कार्य पुनः प्रारंभ हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button