उपचुनाव है तो सब संभव है! हिरासत में बॉबी पंवार
बागेश्वर : बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने तो पहले ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। इस बीच बागेश्वर उपचुनाव की घोषणा हुई और कांग्रेस ने बॉबी पंवार द्वारा उठाये गए मुद्दों और तथाकथित खुलासों को बागेश्वर उपचुनाव में उठाना शुरू कर दिया। इसी बीच बॉबी पंवार बागेश्वर पहुंच गए।
आज बागनाथ मंदिर जाते समय बागेश्वर पुलिस ने बॉबी पंवार को हिरासत में ले लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बॉबी कार में बैठे हैं और पुलिस ने उनको कार से उतार कर डिटेन किया। दिन भर खबर कहीं नहीं दिखी, खबर उड़ती-उड़ती इतनी आयी कि बॉबी गिरफ्तार और पुलिस मीडिया वालों को सामने नहीं आने दे रही है।
साथ ही पुलिस मीडिया के साथियों को फ़ोटो और वीडियो लेने आए मना कर रही है। शाम को SP बागेश्वर खुद प्रेस के सामने हाज़िर हुए और बॉबी की गिरफ्तारी की ही बात कर दी जो कि पहले सिर्फ हिरासत की खबर थी। इसके बाद देहरादून में बेरोज़गार संघ के युवा इकट्ठा हो गए।
बहरहाल इस मुद्दे को कांग्रेस हाथों हाथ ले रही है और बेरोजगार दोबारा इकट्ठा होने लगे हैं। बीजेपी को देखना चाहिए था कि वो राजनीतिक तौर पर अपने पैरों पर क्यों कुल्हाड़ी मार रही है? बहरहारल बॉबी पंवार बागेश्वर की राजनीति के केंद्र में खुद बीजेपी ने बना दिये हैं।