भीषण आपदा की चपेट में देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र, 11 शव बरामद, कई लोग अभी भी लापता, पीड़ितों को विशेष पैकेज दे सरकार : आर्येन्द्र शर्मा

भीषण आपदा की चपेट में देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र, 11 शव बरामद, कई लोग अभी भी लापता, पीड़ितों को विशेष पैकेज दे सरकार : आर्येन्द्र शर्मा
उत्तराखंड के गढ़वाल व कुमाऊं क्षेत्र में पिछले कल रात्रि हुई अतिवृष्टि और भीषण बादल फटने की आपदा ने मानवता को गहरे आघात से झकझोरा है। विशेषकर देहरादून के मालदेवता, सहस्त्रधारा, प्रेमनगर, डोईवाला, टपकेश्वर मंदिर, सहसपुर और ग्राम परवल में भारी जन-धन की क्षति हुई है। ग्राम परवल में आई अचानक बाढ़ की चपेट में कई लोग घायल हुए और दुख की बात यह है कि अब तक 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अनेक लोग अभी भी लापता हैं और खोजबीन का कार्य जारी है।
इस आपदा की दुखद सूचना मिलते ही मैं तत्काल प्रेमनगर हॉस्पिटल पहुँचकर घायलों के समुचित उपचार व देखरेख के लिए डॉक्टरों से बातचीत की और पीड़ित परिवारों के प्रति ढांढ़स व सहानुभूति व्यक्त की। साथ ही प्रेमनगर नंदा चौकी के पास क्षतिग्रस्त पुल का मौके पर मुआयना किया गया।
इस विपरीत परिस्थितियों में हम परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि वे सभी पीड़ितों की रक्षा करें और हमें शक्ति प्रदान करें, ताकि हम इस आपदा के खिलाफ लड़ सकें।
मैं राज्य सरकार से निवेदन करता हूँ कि वे इस गंभीर संकट के मद्देनजर आपदा प्रभावित परिवारों को शीघ्र आवासीय व्यवस्था, चिकित्सा सहायता और क्षतिपूर्ति हेतु विशेष राहत पैकेज प्रदान करें।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा शासन-प्रशासन की टीमें मिलकर लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। परंतु अभी भी कई लोग लापता हैं, अतः हम सभी से अपील करते हैं कि वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार पीड़ितों की सहायता हेतु आगे आएं।
इस विकट आपदा काल में हम सबको एकजुट होकर पीड़ितों के साथ खड़ा होना होगा।