उत्तराखंड

दीपक बाली ने कहा कि मेरा चुनाव तो काशीपुर की सम्मानित जनता लड़ रही है

दीपक बाली ने कहा कि मेरा चुनाव तो काशीपुर की सम्मानित जनता लड़ रही है

कांग्रेस को वोट देने की भूल की तो अवरुद्ध हो जाएगा काशीपुर का विकास

काशीपुर । भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली की नुक्कड सभाओं में लगातार बढ़ रही भीड़ से भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थक खासे उत्साह में है। दीपक बाली ने कहा है कि चुनावी मुकाबले में भले ही कांग्रेस सामने है लेकिन वह उनके सामने अब चुनाव मैदान में नहीं टिक पा रही है। उन्होंने नगर की जनता का आभार व्यक्त किया है कि वह उन्हें दिल की गहराइयों से जो समर्थन और स्नेह दे रही है वह स्नेह और समर्थन इस शहर के नवनिर्माण की नई नीव रखेगा।

बाली ने कहा है कि नगर निगम चुनाव में अब चुनावी मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है मगर मुझे खुशी है कि काशीपुर के सम्मानित मतदाताओं को मेरी बात अब समझ में आने लगी है कि कांग्रेस प्रत्याशी दो-दो नाव में सवार है जिससे सनातनी और मुस्लिम मतदाता भ्रमित है। मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी के इस दौहरे चरित्र को नहीं समझ पा रहे हैं और सोच रहे हैं कि कांग्रेस के उम्मीदवार को चुनाव जिताया तो काशीपुर का विकास कैसे होगा? कहीं ऐसा ना हो कि उनसे कांग्रेस को चुनाव जिताने की भूल हो गई तो चुनाव बाद विकास कार्य ही अवरुद्ध हो जाए और कांग्रेसी मेयर के साथ साथ जनता को भी मेयर के साथ धरने पर बैठना पड़े।

विधायक त्रिलोक सिंह चीमा भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक डॉक्टर यशपाल रावत चुनाव संयोजक आशीष गुप्ता सहसंयोजक राहुल पैगिया डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी सीमा चौहान विनीत चौधरी जैकी चुनाव मीडिया प्रभारी अमित नारंग भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवीशअरोरा जिला महामंत्री मोहन बिष्ट का कहना है कि दीपक बाली जो बात मतदाताओं को समझाना चाह रहे थे वह मतदाताओं को अब समझ में आ रही है जिससे भाजपा को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। अपने चुनाव प्रचार में भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली मतदाताओं को समझा रहे हैं कि वोट सोच समझ कर देना। कहीं ऐसा ना हो काशीपुर के विकास की गाड़ी गलत वोट देने से अटक जाए और फिर जनता को अपने निर्णय पर पछताना पड़े। दीपक वाली कहते हैं कि काशीपुर के मतदाताओं में अब यह भी चर्चा शुरू हो गई है कि जिस कांग्रेस प्रत्याशी को वह सच्चा हिंदू कहते सुन रहे हैं वह उम्मीदवार तो दो-दो नावों में सवार है। उसे गोल टोपी पहनकर सजदा करने वालों से भी प्यार है और सनातनी समाज के मतदाताओं में जाकर कह रहे है कि मैं तो कट्टर हिंदू हूं। दीपक वाली कहते हैं कि मतदाताओं को ऐसे उम्मीदवार से सावधान हो जाना चाहिए जिसे अपनी पार्टी के लोगों पर ही भरोसा ना हो और वें निराश होकर पार्टी छोड़ छोड़ कर जा रहे हों।

भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने वार्ड 26 में बांसफोड़ान चौकी क्षेत्र तथा उसके बाद सैनिक कॉलोनी और दुर्गा कॉलोनी तथा अनन्या होटल के पीछे जनसंपर्क कर घर-घर जाकर वोट मांगे। लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि शहर की तस्वीर बदलने के लिए वह उन्हें ही समर्थन देंगे। बाली ने विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और अनेक वरिष्ठ भाजपाइयों के साथ जीत कॉलोनी तथा बाजपुर रोड पर मंगल बाजार में जोरदार नुक्कडसभाए की जहां सैकड़ो लोगों ने उन्हें मदद का भरोसा दिया। सूर्या रोशनी लिमिटेड परिसर में बाली का भव्य स्वागत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button