उत्तराखंड

पूर्व विधायक चैम्पियन पर मुकदमा दर्ज, जानें कारण…

देहरादून, रिर्पोटर: आरती वर्मा

अभद्र व्यवहार करने हेतु विधायक पर मुकदमा दर्ज।

खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के विरुद्ध कोतवाली डालनवाला में दर्ज हुआ आक्षेप

अपनी सुरक्षा में नियुक्त पुलिस कर्मी के साथ ड्यूटी के दौरान अभद्रता, गाली गलौच कर धक्का- मुक्की, जान से मारने की दी थी धमकी

सुरक्षा में नियुक्त पुलिसकर्मी की तहरीर पर दर्ज किया गया आक्षेप

पूर्व विधायक खानपुर के विरुद्ध इससे पहले भी डालनवाला थाना प्रभारी के साथ अभद्रता करने तथा राजकार्य में बाधा डालने के संबंध में पूर्व में कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत है आक्षेप

थाना डालनवाला पर आज दिनांक 10-02-2024 को गोकुल प्रसाद यादव हाल तैनाती पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार ने प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया कि वह पूर्व विधायक खानपुर हरिद्वार के सुरक्षा में दिनांक 30.01.2024 से तैनात थे व अवगत कराया कि पूर्व विधायक खानपुर हरिद्वार  कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन अक्सर उनके साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और उनकी इच्छानुसार काम ना करने व उनके मन मुताबिक कोई कार्य ना होने पर अक्सर उनके साथ गाली-गलौज करते हैं और धमकी देते रहते हैं। दिनांक 08.02.2024 की रात्रि करीब 20.30 बजे भी प्रणव सिंह चैम्पियन ने मोहिनी रोड डालनवाला स्थित आवास पर उनके साथ धक्का-मुक्की, मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए राजकीय कार्य में व्यवधान पैदा किया है। सिपाही जनपद हरिद्वार में पोस्टेड है व आरक्षी द्वारा जनपद हरिद्वार जाकर  उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया व आज सिपाही द्वारा थाना डालनवाला पर अपनी शिकायत दी गई ,शिकायत पर थाना डालनवाला पर आज दिनाक- 10.02.2024 को मु0अ0सं0- 35/2024 धारा- 323/332/353/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया है।

पूर्व में दिनांक 21/12/2022 को थाना डालनवाला पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक  नंद किशोर भट्ट द्वारा भी पूर्व विधायक खानपुर हरिद्वार  प्रणव सिंह चैम्पियन के विरुद्ध थाना परिसर में आकर राजकीय कार्य में बाधा डालने व देख लेने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 341/2022, धारा- 186/353/506 भादवि पंजीकृत कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button