Breaking : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे केदारनाथ, केदारनाथ आपदा के दस वर्ष पूरे
रूद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में 16 जून 2013 को आए भीषण जल प्रलय का जब भी याद आता है तो हर किसी की आंखे नम हो जाती है, मगर कुदरत ब होनी को कोई टाल नही सकता। इतनी जरूर है कि घटनाओं से सीख और सचेत रहना भी बहुत महत्वपूर्ण है।
2013 की आपदा के बाद इन दस सालो में केदारनाथ से लेकर गौरीकुंड तक सरकारो द्वारा किए गए बहुत कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं ओर निरंतर प्रयास जारी हैं,ताकि केदारनाथ को भव्य ओर दिव्य बनाया जा सके।
बात केदारनाथ की करे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयासों से धाम में 200 करोड़ से भी अधिक लागत के पुनर्निर्माण कार्यों पर तेजी से प्रगति चल रही है, वही आने वाले कुछ वर्षो में केदारनाथ धाम में रोपवे का भी निर्माण होने जा रहा है। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंच गए हैं ओर आपदा के दौरान अकाल मृत्यु हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए बाबा केदार से प्रार्थना कर रहे हैं, साथ ही धाम चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा ले रहे है।