उत्तराखंड

Big News : टिहरी में 3 वर्षीय मासूम को आंगन से उठा ले गया गुलदार, मौत

नई टिहरी। टिहरी जिले के प्रतापनगर विकासखंड की भदुरा पट्टी के भरपुरिया गांव के 3 वर्षीय मासूस को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। मासूम घर का इकलौता चिराग था। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

भरपुरिया गांव के 3 वर्षीय बालक आरव पुत्र सुखदेव पंवार शनिवार शाम को मां के साथ आंगन में खेल रहा था। करीब 7.30 बजे मां लाइट जलाने कमरे में गई। तभी गुलदार आरव को उठाकर खेतों की तरफ चला गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां और पड़ोसी बाहर आए।

काफी खोजबीन के बाद बच्चा खेतों में मिला। बच्चे की गर्दन पर कई घाव थे। परिजन बच्चे को लेकर सीएचसी लंबगांव गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भपरपुरिया गांव में पहले भी गुलदार देखे जाने से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button