राजनीति

आखिर अफरा-तरफी में क्यों है भाजपा हाईकमान

बजट सत्र स्थगित, भाजपा विधायकों ने लगाई दून की दौड़

मुख्यमंत्री और कुछ मंत्री लौट आए देहरादून

केंद्रीय मंत्री निशंक भी लखनऊ से आए दून

बीजापुर सेफ हाउस में कोर कमेटी की बैठक

प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद

देहरादून। देहरादून में भाजपा खेमे में सियासी हलचल और सरगर्मी के बाद गैरसैंण में चल रहा बजट सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह की मौजूदगी में बीजापुर गेस्ट हाउस के सेफ हाउस में कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम त्रिवेंद्र और कुछ मंत्री देहरादून आ गए हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक भी लखनऊ से आ चुके हैं। अब भाजपा विधायक भी गैरसैंण से देहरादून की दौड़ लगा रहे हैं। इस बात का अभी तक किसी के पास जवाब नहीं है कि आखिरकार इतनी अफऱातफरी है क्यों।

उत्तराखंड भाजपा में शनिवार सुबह से ही खासी हलचल है और सियासी सरगर्मी अपने शबाब पर है। ऐसा विस में चल रहे बजट सत्र के दौरान ही कोर कमेटी की आनन-फानन में आहूत बैठक की वजह से है। भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह सुबह ही देहरादून आ गए थे। गैरसैंण सत्र में मौजूद सीएम त्रिवेंद्र और लखनऊ में मौजूद केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी सूचना मिलने पर देहरादून आ गए। कुछ मंत्रियों के भी आने की खबर है। इसी बीच स्पीकर ने बजट सत्र को अऩिश्चित काल के स्थगित कर दिया। अब भाजपा विधायक भी गैरसैंण ने देहरादून की ओर दौड़ लगा रहे हैं। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि सभी भाजपा विधायकों को कोर कमेटी के सामने पेश होना है। इसी वजह से सत्र भी स्थगित किया गया। इन सियासी हालात के बीच एक अहम सवाल यह उठ रहा है कि भाजपा हाईकमान इतनी जल्दी में क्यों है। बजट सत्र के मध्य में ही कोर कमेटी की बैठक अचानक बुलाना, केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजना, सीएम, मंत्रियों, सांसदों को तत्काल देहरादून आने का फरमान जारी करना ये इशारा कर रहा है कि अंदरखाने कोई न कोई ऐसा बड़ा मामला पार्टी के संज्ञान में आया, जिसका तत्काल समाधान जरूरी था। इसकी वजह को लेकर भी कयासों का दौर चल रहा है।

संबंधित खबर——–उत्तराखंड में अचानक गरमाया सियासी माहौल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button