बड़ी ख़बर : भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ‘ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मौन जुलूस निकाला गया
आज भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा *विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस* के रूप में मौन जुलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मौन जुलूस प्रारंभ करने से पहले राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष भाजपा नरेश बंसल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी ना भूलने वाला दिन है आज ही के दिन मजहबी और जिहादी मानसिकता ने भारत का दुखद विभाजन किया जिसके परिणाम स्वरूप असंख्य देशवासियों ने कई यातनाएं झेली और अपनी जान को भी गवाना पड़ा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सभी नागरिकों को भारतीय जनता पार्टी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है एवं इस क्रूर विभत्स यातनाओं के साक्षी सभी व्यक्तियों के प्रति मैं अपनी अंतर आत्मा से संवेदना व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर टिहरी लोकसभा की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह महापौर सुनील उनियाल गामा राजपुर विधायक खजानदास ने भी उस समय के लोगों के संघर्ष और बलिदान के प्रति संवेदना व्यक्त की।
तत्पश्चात मौन जुलूस का प्रारंभ किया गया। मौन जुलूस समाप्ति पर कार्यक्रम के संयोजक महानगर मंत्री संकेत नौटियाल ने सभी अतिथियों एवं सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर पुंडीर, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, विजेंद्र थपलियाल, महानगर उपाध्यक्ष संतोष सेमवाल, संध्या थापा रतन सिंह चौहान, सुनील शर्मा, राजेश कंबोज, संदीप मुखर्जी, विमल उनियाल, गोविंद मोहन, देवेंद्र मोंटी, मोहित शर्मा, विनोद शर्मा, उमा नरेश तिवारी, प्रदीप कुमार, आशीष शर्मा, विपिन खंडूरी, रंजीत सेमवाल, शाकुल उनियाल, सूरज अर्चना, बागड़ी देवेंद्र बिष्ट, प्रदीप दुग्गल, विशाल कुमार, यासमीन आलम, बलदेव नेगी, राहुल लारा, आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।