उत्तराखंड

बड़ी ख़बर : देहरादून में इस जगह रहेगा रूट डायवर्ट

रक्षा मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सोमवार शाम को भाजपा की ओर से यहां आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

देहरादून में इस जगह रहेगा रूट डायवर्ट, आज घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर..

आज घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, देहरादून में इस जगह रहेगा रूट डायवर्ट

रक्षा मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सोमवार शाम को भाजपा की ओर से यहां आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार प्रबुद्ध सम्मेलन सर्वे आडिटोरियम में होगा। सम्मेलन में पूर्व सैन्य अधिकारी व जवानों के अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के निदेशक, पूर्व नौकरशाह, वैज्ञानिक, अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी वर्ग से जुड़े वरिष्ठ लोग और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता आमंत्रित किए गए हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के देहरादून दौरे को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है।

आज रक्षा मंत्री, भारत सरकार के जनपद देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत निम्नलिखित मार्गों / स्थानों पर समय 15.30 बजे से 17.30 बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित / डायवर्ट / बन्द किया जा सकेगा

कैन्ट रोड

सम्पूर्ण जीएमएस रोड।

आईएसबीटी मार्ग।

सेंट ज्यूड्स चौक।

अतः समस्त आमजन / वाहन चालकों से अपील / अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 19/06/2023 को समय 15.30 से 17.30 बजे तक उपरोक्त मार्गों पर दुपहिया / चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचें.

यथासम्भव लिंक मार्गों का प्रयोग करें : साथ ही जनपद में अवस्थित सरकारी / गैर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी समय 17.30 बजे के उपरान्त ही अपने गंतव्य स्थलों के लिए प्रस्थान करें । यातायात पुलिस देहरादून के साथ उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्मन्न कराने में सहायता प्रदान करें. अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून आई0पी0एस0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button