निविदाओं को लेकर ठेकेदारों में रोष व्याप्त,अधीक्षण अभियंता के खिलाफ सीएम को भेजा ज्ञापन

निविदाओं को लेकर ठेकेदारों में रोष व्याप्त
अधीक्षण अभियंता के खिलाफ सीएम को भेजा ज्ञापन
काशीपुर : सिंचाई कार्य मंडल रुद्रपुर में निविदाओं को लेकर ठेकेदारों में रोष व्याप्त है। ठेकेदार वेलफेयर सोसाइटी काशीपुर की आपात बैठक में अधीक्षण अभियंता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही निविदा को निरस्त कर पहले की तरह दो निविदाएं आमंत्रित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे गए पत्र में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि 13 फरवरी 2025 को नाबार्ड मद में गदरपुर विकासखंड की लोअर भाखड़ा नहर और गूलों की लाइनिंग कार्य के लिए 10 निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। इनमें से 5 को पास कर
शेष 5 को बिना किसी स्पष्ट कारण के निरस्त कर दिया गया। इसके बाद 1 अप्रैल 2025 को दोबारा इन्हीं 5 निविदाओं को आमंत्रित किया, जिसमें से 3 को स्वीकृति मिली और शेष 2 को फिर से बिना कारण रद्द कर दिया गया। सोसाइटी का आरोप है कि 29 मई 2025 को इन दो निविदाओं को जोड़कर एक नई निविदा बनाई गई, जिससे खास ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की मंशा जाहिर होती है।
ठेकेदारों का कहना है कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि अधीक्षण अभियंता इस कार्य को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कर रहे हैं। बैठक में अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, सचिव उमेश पांडे, कोषाध्यक्ष मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।