उत्तराखंड : भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 02 अगस्त, 2023 की सायं 07:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनाँक 03 अगस्त, 2023 को जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों (पर्वतीय एवं मैदानी) में मध्यम से भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 03 अगस्त, 2023 (गुरूवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।
अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 03 अगस्त, 2023 (गुरूवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं ) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल / अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने अपने विद्यालयों / कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ह०- जिला मजिस्ट्रेट/ अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,
(वन्दना)
नैनीताल।
कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल
दूरभाष सं0: 05942-231178/231179/231181
ई-मेल: deocnainital@gmail.com
संख्या 890 / 13- सी. आर. ए. (आ.प्र. प्राधि.) / 2023-24
दिनांक 02 अगस्त, 2023
प्रतिलिपि निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल ।
उप जिलाधिकारी, नैनीताल / धारी / कोश्याकुटौली / हल्द्वानी / कालाढूंगी / रामनगर ।
मुख्य शिक्षाधिकारी, नैनीताल।
जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक / बेसिक), नैनीताल ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, नैनीताल।
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल को दैनिक समाचार-पत्रों के माध्यम से निःशुल्क प्रसारार्थ
प्रेषित ।
अपर जिला मजिस्ट्रेट/
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,
नैनीताल।