देहरादून : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड शिक्षा विभाग में ये आदेशजारी किए गए हैं। प्रदेश के उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बस्ता रहित दिवसों के संचालन विषयक ।
शासन के संलग्न पत्र संख्या 181549/ XXIV-B-1/24/31(01)/2020 दिनांक 11 जनवरी 2024 के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अध्याय-04 ‘स्कूलों में पाठ्यक्रम और शिक्षण शास्त्र” के अनुच्छेद 4.26 तथा सार्थक टास्क संख्या-92 में की गयी अनुशंसा के क्रम में प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रत्येक शैक्षिक सत्र में कुल 10 बस्ता रहित दिवसों के संचालन हेतु राज्यपाल महोदय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा उक्त पत्र के माध्यम से तत्सम्बन्धी दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।