चमोली से संवाददाता विनय उनियाल : जनपद में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर संचालित सभी निर्माण एवं मरम्मत कार्यो को यात्रा से पहले प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए।
बद्रीनाथ और हेमकुंड यात्रा मार्ग को दुरुस्त करते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट, नए पार्किंग स्थलों का चयन, पंजीकरण काउंटर, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, विद्युत, शौचालय एवं यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज के साथ संचार व्यवस्था को सुदृढ किया जाए। वाहनों की फिटनेस, ग्रीन कार्ड निर्गत करने के साथ ही यात्रा से पहले खाद्य सामग्री की जांच की जाए।
एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन अधिकारी यात्रा मार्ग का संयुक्त निरीक्षण करें और संवेदनशील स्थलों एवं जरूरी व्यवस्थाओं को ठीक कराया जाए।