उत्तराखंड

हादसा : अनियंत्रित कार कमल नदी में गिरी, 2 घायल, एक देहरादून रेफर

हादसा : अनियंत्रित कार कमल नदी में गिरी, 2 घायल, एक देहरादून रेफर

पुरोला : उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना लगातार एक के बाद एक सामने आ रही है पहाड़ी इलाकों में हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं पुरोला से बड़ी खबर सामने आ रही है। नौगांव से पुरोला आ रही एक ऑल्टो कार पेट्रोल पंप के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर कमल नदी में गिर गई। जिसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती करने के बाद चिकित्सकों ने एक घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सोमवार सुबह 10 बजे करीब नौगांव से आ रही ऑल्टो HP 24C 3502 यहां पुरोला पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर कमलनदी में गिर गई।

जिसमें सवार हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जनपद के बवाना निवासी विवेक पुत्र देशराज 35 वर्ष, देवराज पुत्र प्रेमलाल 34 वर्ष लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पुरोला पहुंचाया है। विवेक को चिकित्सकों ने देहरादून रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button