उत्तराखंड
पीलीभीत में गूंजा सम्मान का पल, वॉल्टन क्लब में मिला ‘पीलीभीत विभूति सम्मान’

देहरादून।
उद्योग व्यापार मंडल, पीलीभीत द्वारा वॉल्टन क्लब, पीलीभीत में आयोजित ऑल इंडिया कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम में, जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, गन्ना राज्यमंत्री के प्रतिनिधि एवं अनुज विजय सिंह गंगवार, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह तथा नगर पालिका चेयरमैन आस्था अग्रवाल द्वारा मुझे शाल, हार एवं ट्रॉफी प्रदान कर ‘पीलीभीत विभूति सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मेरी धर्मपत्नी संगीता पटेल की उपस्थिति इस क्षण को और अधिक विशेष बना गई।
यह सम्मान मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व एवं प्रेरणा का प्रतीक है।
मैं अफरोज़ जिलानी, अमिताभ अग्निहोत्री, तारीख़ भाई एवं पीलीभीत की जनता के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके स्नेह और सहयोग से यह सम्मान संभव हुआ।