Uncategorizedराजनीति

‘हरदा आला दोबारा’ पे भारी ‘बातें कम काम ज्यादा’

एक ही दिन में 31 हजार से ज्यादा लोगों ने देखी मनीष की फिल्म

हरीश के समर्थन में लोकगायिका माया ने दिया सुर

त्रिवेंद्र के विकास को बसेड़ा ने अपने गाने में गिनाया

देहरादून। चुनावी बेला नजदीक आते ही सियासत अपने रंग दिखा रही है। कांग्रेसी दिग्गज हरीश रावत के समर्थन में लोकगायिका माया उपाध्याय ने ‘हरदा आला दोबारा’ गीत पेश किया तो फिल्मकार मनीष वर्मा ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपलब्धियों पर ‘बातें कम काम ज्यादा’ पेश कर दिया। अहम बात यह है कि गीतों पर आधारित विकास कार्यों के मामले में त्रिवेंद्र सिंह रावत को लोगों ने खासा पसंद किया है। एक ही दिन में उसे सुनने वालों की संख्या 31 हजार के पार हो चुकी है।

त्रिवेंद्र सरकार हो या विपक्ष दोनों ही चुनावी मोड में आ चुके हैं। इसके लिए तमाम सियासी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। अपने अंदाज में सीएम की दावेदारी कर रहे कांग्रेसी दिग्गज हरीश रावत के समर्थकों ने दो सप्ताह पहले ‘हरदा आला रे’ गीत सोशल मीडिया में जारी किया। इस गीत को उत्तराखंड की लोकगायिका माया उपाध्याय ने सुर दिया है। इसी गीत में बताया गया कि हरीश रावत ने सीएम रहते उत्तराखंड के विकास के लिए क्या-क्या किया और इसी आधार पर जनता उन्हें फिर से सीएम देखना चाहती है।

इसके जवाब में उत्तराखंड के फिल्मकार मनीष वर्मा ने भी एक गीत ‘बातें कम काम ज्यादा’ पेश किया है। इस गीत को लोकगायक भूपेंद्र बसेड़ा ने अपनी आवाज दी है। संगीत दिया है अमित वी कुमार ने और डायरेक्टर व प्रोड्यूसर खुद मनीष वर्मा हैं। इस गीत में बताया गया है कि त्रिवेंद्र सरकार ने उत्तराखंड का कैसे विकास किया है और ये सरकार छल और प्रपंच नहीं करती और न ही जलेबी की तरह बातें करती है।

अहम बात यह है कि गीतों के माध्यम से सूबे के अवाम को रिझाने की इस तरह की कोशिशों में बाजी अब तक तो त्रिवेंद्र के खाते में जाती दिख रही है। यू –ट्यूब के बुधवार शाम पौने पांच बजे के आंकड़े के अनुसार तक मनीष वर्मा के गीत को महज एक ही दिन में 31 हजार लोग देख चुके हैं और 10 हजार लोगों ने लाइक किया है। इस गीत को इस अवधि तक 10 लोगों ने ना-पसंद किया है। (देखें ऊपर का स्क्रीन शॉट)

अब बात करते हैं हरदा आला दोबारा की। तीन सप्ताह पहले यू–ट्यूब पर लांच  वीडीओ को बुधवार शाम पौने पांच बजे तक 819 लोगों ने देखा और 48 लोगों ने पसंद दिया है। महज एक ही व्यक्ति ने इसे ना-पसंद किया है। (देखें ऊपर का स्क्रीन शॉट) ‘बातें कम काम ज्यादा’ गाने को तैयार करने वाले मनीष वर्मा कहते हैं कि यू-ट्यूब के आंकड़े बता रहे हैं कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की लोकप्रियता आज भी बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button