Uncategorized
आबकारी टीम ने हल्द्वानी में पकड़ी अवैध शराब
दून प्रवर्तन दल और हल्द्वानी के अफसरों की बड़ी कामयाबी
देहरादून। आबकारी आयुक्त ने निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए छापामारी चल रही है। इसी क्रम में आबकारी अफसरों ने हल्द्वानी पांच पेटी इंपोर्टेड शराब बरामद की है।
आबकारी आयुक्त महोदया द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन के क्रम में गोपनीय सूचना के आधार पर आबकारी टीम जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून एवं आबकारी टीम हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र जनपद नैनीताल के ठंडी सड़क एवं रामपुर रोड स्थित दो अभियुक्तों तरन एवं मोंटी दोनों निवासी हल्द्वानी के घर से विभिन्न ब्रांड की इंपोर्टेड शराब की 5 पेटी बरामद की गई,जो घर में छुपा कर शहर में बिक्री हेतु छुपा कर रखी गई थी।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश,राकेश नाथ,अंकित कुमार शामिल रहे।