आप की चौथी गांरटी पर निगाहें

11 को काशीपुर जनसभा में केजरीवाल करेंगे एलान
हर घोषणा का गारंटी कार्ड बांट रही पार्टी
काशीपुर। आम आदमी पार्टी अब तक तीन घोषणाएं कर चुकी है। अहम बात यह है कि पार्टी हर घोषणा को लेकर आमजन को गारंटी कार्ड भी बांट रही है। ऐसे में आप मुखिया अरविंद केजरीवाल की 11 को काशीपुर में होने वाली जनसभा पर सभी की निगाहें हैं। सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल की चौथी गारंटी में क्या वायदा होने वाला है। इधर सूत्रों का कहना है कि आप मुखिया काशीपुर को जिला बनाने के मुद्दे पर पार्टी का रुख साफ कर सकते हैं।
आप के प्रदेश चुनाव प्रचार प्रभारी दीपक बाली ने बताया कि पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 11 दिसंबर को काशीपुर में एक विशाल जनसभा प्रस्तावित है। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बाली कहते हैं कि केजरीवाल की जनसभा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इसमें प्रदेशभर से लोग शिरकत करेंगे।
इधर, केजरीवाल की इस जनसभा की सियासी गलियारों में खासी चर्चा है। लोग कयास लगा रहे हैं कि इस बार केजरीवाल के पिटारे से उत्तराखंड के अवाम के लिए क्या निकलने वाला है। यहां बता दे कि इससे पहले केजरीवाल ने हर परिवार को तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने, हर एक व्यक्ति को रोजगार देने और बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थयात्रा कराने की घोषणा कर चुके हैं। अहम बात यह है कि आप की ओर से अवाम को इन घोषणाओं को पूरा करने के बारे में गारंटी कार्ड भी बांटे जा रहे हैं। इनमें कहा गया कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर ये गारंटी पूरी की जाएगी। आप खेमे में चर्चा है कि केजरीवाल अपनी जनसभा के दौरान काशीपुर को जिला बनाने की बेहद पुरानी मांग पर भी पार्टी का रुख साफ कर सकते हैं। अगर आप मुखिया काशीपुर जिले की मांग पर कोई सकारात्मक रुख दिखाते हैं तो इसका क्षेत्र में खासा असर दिखाई दे सकता है।