उत्तराखंड पंजाबी महासभा पर सियासी अदावत से छाया दो फाड़ का साया
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। रुद्रुपर विस के सियासी प्रतिद्वंदी एक-बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। इससे सामाजिक संगठन उत्तराखंड पंजाबी महासभा पर दो फाड़ के बादल मंडरा रहे हैं। अहम बात यह है कि दोनों ही गुट खुद को असली पंजाबी महासभा बता रहे हैं।
रुद्रपुर विस सीट से कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ और भाजपा की ओर से राजकुमार ठुकराल चुनाव में एक दूसरे से मुकाबला करते रहे हैं। रविवार को ये दोनों एक-बार फिर से आमने-सामने हैं। इस बार दांव पर है उत्तराखंड पंजाबी महासभा। कुछ रोज पहले ही पंजाबी महासभा की कोर कमेटी ने अध्यक्ष राजीव घई का दो साल का कार्य़काल समाप्त होने पर पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ को नया अध्यक्ष चुना था।
इसके बाद से ही बेहड़ के स्वागत समारोह और बधाइयों का दौर शुरू हो गया था। इसी बीच देहरादून के एक होटल में हुई एक सभा में चुनाव अधिकारी और विधायक ठुकराल ने एक बार फिर से राजीव घई को ही अध्यक्ष घोषित कर दिया है। अब उत्तराखंड पंजाबी महासभा के अध्यक्ष पद पर दो दावेदार हो गए हैं।
इस मामले में विधायक ठुकराल का कहना है कि महज सात लोगों ने ही बेहड़ को अध्यक्ष बना दिया था। लेकिन रविवार की देहरादून में हुई बैठक में नए सिरे से चुनाव किया गया है। इसमें सर्वसम्मति से घई को ही अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है।
इस मामले में रविवार को अध्यक्ष चुने गए राजीव घई का कहना है कि वे नहीं चाहते हैं कि कोई विवाद हो। रविवार की मीटिंग पहले से तय थी। इसी बीच कुछ लोगों ने नए अध्यक्ष का चुनाव कर लिया। आज की बैठक में प्रदेशभर से 160 से ज्यादा सदस्यों ने शिरकत की। 20 इकाइयों में से 18 के लोग मौजूद रहे।
पहले अध्यक्ष घोषित हो चुके पूर्व मंत्री बेहड़ कहते हैं कि अध्यक्ष का कार्यकाल नवबंर में पूरा हो चुका था। सभा के संविधान के अनुसार कोर कमेटी ही सर्वोच्च है। कोर कमेटी ने एक बैठक करके उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है। बेहड़ का कहना है कि रविवार को जिस बैठक का हवाला दिया जा रहा है, उसमें कोर 11 लोगों की कोर कमेटी में से महज दो या तीन सदस्य ही शामिल हुए हैं।
यहां बता दें कि बेहड़ और ठुकराल दोनों ही पंजाबी समुदाय से हैं। रुद्रपुर विस में इनकी सियासी अदावत किसी से छुपी नहीं हैं। इस सियासी अदावत का साया अब सामाजिक संगठन उत्तराखंड पंजाबी सभा के अस्तित्व पर भी पड़ता दिख रहा है।