राजनीति

अध्यक्ष बदला है, नेतृत्व नहींः हरदा

सीएम फेसः इस अंदाज में दिया समर्थकों को संदेश

किसी के चेहरे पर नहीं होगा चुनावः यादव

हरीश समर्थक मानने को नहीं हो रहे तैयार

देहरादून। कांग्रेस हाईकमान ने भले ही जंबो लिस्ट जारी करके प्रदेश इकाई में चल रहे घमासान को साधने की कोशिश की हो। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। हरदा समर्थक उन्हें ही सीएम का चेहरा मान रहे हैं तो प्रदेश प्रभारी समेत अन्य लोग इसके खिलाफ हैं। अब हरदा ने एक पोस्ट के जरिए अपने समर्थकों को कहा है कि केवल प्रदेश अध्यक्ष बदला है नेतृत्व नहीं। यानि वे ही सीएम का चेहरा हैं।

प्रदेश कांग्रेस में भारी बदलाव के बाद भी तूफान शांत नहीं है। हरीश रावत समर्थक कह रहे हैं कि 2022 में वही सीएम का चेहरा होंगे। तो नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह इसकी मुखालफत कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी साफ कर दिया है कि चुनाव किसी व्यक्ति के चेहरे पर नहीं लड़ा जाएगा। जीत के बाद विधायक ही यह तय करेंगे कि उनका नेता कौन है।

हरदा समर्थक इससे सहमत नहीं हैं। वे लगातार यह कह रहे हैं कि सीएम तो हरीश रावत ही होंगे। आज शनिवार को हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डालकर इस मुद्दे को और भी गर्म कर दिया। हरीश रावत लिखते हैं कि हम सबको मिलकर 2022 में कांग्रेस की विजय के लिए काम करना है। राज्य में केवल अध्यक्ष पद पर चेहरा बदला है, नेतृत्व आज भी वही पुराना है। इसलिये अपने पोस्टरों में, अपने व्यवहार में सभी नेतागणों को महत्त्व दें। नेतृत्व एक दिन में नहीं बनता है। एक पोस्टर से न बनता है, न बिगड़ता है। हां पार्टी का वातावरण जरूर इससे बिगड़ता है। इसलिए हमारा कोई सहयोगी पार्टी का वातावरण बिगाड़ने का प्रयास अपने काम से जाने-अनजाने में भी न करें।

अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि हरदा इस पोस्ट के माध्यम से अपने समर्थकों को क्या यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि अध्यक्ष कोई भी बन जाए। नेतृत्व तो उनके पास ही रहेगा। हरदा ने इस पोस्ट के माध्यम से शायद यह भी कहना चाहा है कि कोई कुछ भी कहता रहे सीएम का चेहरा तो वही होंगे।

संबंधित खबर—-कांग्रेसः धड़ों को मान्यता, फिर भी असंतोष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button