राजनीति

पीएम मोदी की हौंसला आफजाई से जोश में हैं सीएम पुष्कर

दलीय सीमा से ऊपर होगा सूबे का विकास

सूबे के सभी विधायकों से मांगे 10-10 प्रस्ताव

मानीटरिंग को दो आईएएस बने नोडल अफसर

सीएम की पीएम से जुगलबंदी का है ये असर

देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड प्रवास के दौरान इस राज्य को तमाम सौगातें तो दी ही हैं, सीएम पुष्कर सिंह धामी से उनकी जुगलबंदी से तमाम विरोधियों के हौंसले भी पस्त हो गए हैं। नई ऊर्जा से भरे धामी ने भी साफ कर दिया है कि सूबे के विकास के लिए दलीय सीमाओं को भी लांघ देंगे।

पीएम मोदी ने दो दिनों के अपने दौरे में ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ा जिसमें उन्होंने सीएम धामी को तरजीह न दी हो। आज सीएम पुष्कर ने उन्हें जब एयरपोर्ट से विदा किया तो उस वक्त की तसवीरें साफ इशारा कर रही हैं कि पीएम ने उन्हें फुल मार्क्स दिए हैं। इसके बाद से ही पुष्कर खासे जोश में हैं। पीएम को विदा करने के बाद पुष्कर ने सबसे पहला जो आदेश किया तो वो इस बात की तस्दीक करता है।

धामी ने उत्तराखण्ड राज्य के विकास में दलीय सीमा से उपर उठकर पुनः एक कदम और बढ़ाया है और समस्त विधायकों को सचिवालय स्तर पर उनके द्वारा प्रेषित प्रस्तावों के निस्तारण में सहयोग हेतु दो आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। सीएम ने कहा कि सभी विधायकों को अपने क्षेत्र में निरन्तर क्षेत्र भ्रमण करने की आवश्यकता होती है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान संज्ञान में आने वाली जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण और क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित योजनाओं के प्रस्तावों पर सचिवालय स्तर पर सम्बन्धित विभागों से चर्चा, विमर्श आदि के लिए बार-बार देहरादून भी विधायकों को आना पड़ता है। बार-बार देहरादून आने से जहाँ एक ओर विधायकगणों का जनसम्पर्क एवं क्षेत्र भ्रमण का कार्य प्रभावित होता है, वही दूसरी ओर राजकीय समय व संसाधनों का भी व्यय होता है।

धामी ने इस समस्या का समाधान करने के प्रयास में विधायकगणों के द्वारा  समय-समय पर उठाये गये विषय या विकास योजनाओं की प्राशासनिक / वित्तीय स्वीकृति से सम्बन्धित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण में सहयोग एवं समन्वय हेतु अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अपर सचिव स्तर के दो अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। कुमाऊँ मण्डल के विधायकों के सहयोग के लिए नवनीत पाण्डे और गढ़वाल मण्डल के विधायकों के सहयोग के लिए ललित मोहन रयाल दायित्व सौंपा गया है।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व ही समस्त विधायकों से दलीय सीमा से ऊपर उठकर राज्य के विकास हेतु 10-10 विकास योजनाओं के प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है और अब पुनः समस्त विधायकों को सचिवालय स्तर पर प्राप्त प्रस्तावों के तत्परता से यथोचित निस्तारण में सहयोग हेतु दो आई०ए०एस० अधिकारियों को इस प्रकार की जिम्मेदारी दिया जाना उत्तराखण्ड के विकास में सबको साथ लेकर चलने का एक और अभिनव प्रयास है, और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मूल मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का उत्कृष्ट अनुकरणीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button