राजनीति

भाजपा के 36 विधायकों ने यशपाल का चुना नेता सदन !

धामी अब होंगे आम आदमी पार्टी का नया चेहरा

मदन कौशिक ने कर दिया भाजपा को बाय-बाय

धन सिंह अब कांग्रेस में जाकर होंगे नेता प्रतिपक्ष

निशंक भी देंगे हरिद्वार लोकसभा सीट के इस्तीफा

अजय भट्ट ने भाजपा पार्टी छोड़ने का किया एलान

बलूनी ने कहा, अब तो फिर से ओएसडी ही बनूंगा

प्रीतम बोले, अब क्या अकेले ही ठोल बजाता रहूं

देहरादून। होली के इस अवसर पर भंग की तरंग में तमाम खबरें गुलाल की तरह उड़ रही हैं। गुलाल कह रहा है कि भाजपा के 36 विधायकों ने हाथ को थाम लिया है और यशपाल आर्य को अपना नेता चुन लिया है। नशा उतरने के बाद आर्य़ शपथ लेने की स्थिति में आ सकते हैं।

अबीर और गुलाल के साथ उड़ रही खबरें अफवाह फैला रही है कि धामी ने कह दिया है कि अगर सत्ता दिलवाने के बाद भी उनकी कोई कद्र नहीं करा है तो वे आम आदमी पार्टी से सीएम का चेहरा होंगे। त्रिवेंद्र के दिखाए सपने को पूरा न होता देख मदन कौशिक ने कहा कि वे हरकी पैड़ी पर अपना फड़ लगाएंगे। जितने ऊपर उससे ज्यादा जमीन के नीचे जाने जाने वाले धन सिंह रावत भी सीएम की कुर्सी न मिलने से खफा हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस में जाकर नेता प्रतिपक्ष का ओहदा तो मिल ही जाएगा। फिर सहकारिता विभाग में अपना जल्बा होगा।

पहले खासी तव्वजो मिलने के बाद भी अब कोई पूछ न होने पर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि अब तो इस्तीपा देकर फिल्में बनाने के काम में लगना ही बेहतर है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने तो पहले अपनी पुरानी आदत का इस्तेमाल किया और कहा कि अब भाजपा में रहने का क्या फायदा। सांसद अनिल बलूनी ने भंग की तरंग में कहा कि इससे अच्छा तो किसी का ओसएडी बनना ही होगा।

वैधानिक चेतावनी- यह महज होली के मौके पर भंग की तरंग में लिखा गया है। इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है। हैप्पी होली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button