राजनीति
सिखों का धरने को समर्थन गलत
भाजपा विधायक कपूर ने जताई इस पर आपत्ति
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। सीएए और एनआरसी के खिलाफ परेड ग्राउंड में चल रहे धरने को सिख समाज की ओर से मिले समर्थन पर भाजपा विधायक हरबंस कपूर को खासी आपत्ति है। सोशल मीडिया में विधायक ने लिखा है कि वो अपनी बेइज्जती कराने क्यों आए। विधायक की ये पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
दरअसल, देहरादून के परेड ग्राउंड में सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना चला रहा है। विगत दिवस सिख समाज के कुछ लोग धरना स्थल पर आए और किसी भी तरह की मदद की पेशकश की। संभवतया उऩकी मंशा दिल्ली के शाहीनबाग की तरह ही धरना देने वालों की मदद करने की रही होगी। इस पर भाजपा विधायक हरबंस कपूर खासे आहत हैं। (देखें फेसबुक का स्क्रीन शाट)
