राजनीति
उत्तराखंड में चलेगी ‘झाडू’ !
दिल्ली फतह के बाद पर अब देवभूमि पर केजरीवाल की ‘निगाहें’
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। अरविंद केजरीवाल दिल्ली फतह के बाद अब देवभूमि में भी झाड़ू चलाने की तैयारी में हैं। केजरी के सलाहकार ने आज इसका खुलासा भी कर दिया है। माना जा रहा है कि भाजपा, कांग्रेस और उक्रांद के नाराज नेता झाडू थामने की तैयारी में हैं।
