तस्वीर का सच
मुलाकात के तलाशे जा रहे सियासी मायने
सतपाल की खंडूड़ी से अचानक मुलाकात से फिर गरमाया सियासी पारा
पिछले दिनों नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के केंद्र में रहे थे काबीना मंत्री
कहीं पक्ष में समर्थन जुटाने की कवायद तो नहीं है दोनों की मुलाकात
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। दो सियासी चिर प्रतिद्वंदियों की अचानक मुलाकात की तस्वीर सामने आते ही सियासी माहौल एक बार फिर से गर्म होता लग रहा है। यह पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी से काबीना मंत्री सतपाल महाराज की इस भेंट के सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं। यह मुलाकात इस वजह से भी चर्चा है, क्योंकि पिछले दिनों सूबे में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के केंद्र में महाराज सबसे आगे थे। अब सवाल यह उठाया जा रहा है कि क्या इस मुलाकात के जरिए अपने पक्ष में समर्थन की कवायद हो रही है।
