वन विभाग अपना रहा दोहरे मापदंड

एक पुस्ते को ढहाया तो आवासीय अतिक्रमण पर मौन
ऋषिकेश। वन विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग के मलवे की रोकथाम के लिए जनसहयोग से बने पुस्ते को धाराशायी कर दिया। लेकिन वनभूमि पर अतिक्रमण पर नर्म पड़ गया है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के शेषधारा में वनभूमि पर आवासीय निर्माण की अनदेखी कर दी गई है। स्थानीय लोगों के दबाव में बाद में अवैध निर्माण पर नोटिस चस्पा कर खानापूर्ति की गई है।
तीर्थनगरी ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर शेषधारा के निकट एक व्यक्ति द्वारा सड़क और वनभूमि पर किए गए आवासीय अतिक्रमण की एक बार फिर अनदेखी कर दी गई। प्रभागीय वनाधिकारी ने दबाव में पुस्ता तो गिरा दिया लेकिन वहीं पर वनभूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए आवास को फिलहाल बचाए रखते हुए केवल नोटिस चस्पा कर औपचारिकता पूरी कर दी गई है।
प्रभागीय वनाधिकारी के आदेश पर रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और पुस्ता तोड़ दिया गया। वनभूमि पर अवैध रूप काबिज व्यक्ति ने मौके पर काफी मात्रा में निर्माण सामग्री एकत्रित कर रखी है, जिससे स्पष्ट होता है कि वह वनभूमि पर और अतिक्रमण की तैयारी कर चुका है। इसकी मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा अनदेखी किया जाने से स्पष्ट होता है कि अवैध कब्जेदार को उच्च स्तर से संरक्षण मिला है।