कोरोनाः 21वें सप्ताह में टूटे सभी रिकॉर्ड
सबसे ज्यादाः टेस्ट, नए संक्रमित, रिकवरी,मृत्यु और एक्टिव केस
देहरादून। कोरोना संकट का आठ अगस्त को 21 वां सप्ताह पूरा हो गया। इस 21वें सप्ताह में टेस्ट, नए संक्रमित, रिकवरी,मृत्यु और एक्टिव केस सभी के पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं।
सूबे के स्वास्थ्य महकमे की ओर से जारी होने वाले कोरोना के आंकड़ों का सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फॉउंडेशन नाम की संस्था नियमित रूप से समीक्षा कर रही है। इस संस्था के मुखिया अनूप नौटियाल ने 21 वें सप्ताह के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं।
अनूप के अनुसार इस सप्ताह में 31,732 टेस्ट किए गए हैं। अब तक एक सप्ताह में अधिकतम 30,804 ही टेस्ट हुए हैं। इसी तरह से इस सप्ताह 1955 नए संक्रमित सामने आए हैं। अभी तक एक सप्ताह में यह संख्या1685 ही थी। इस सप्ताह रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या 1633 हो गई है। अब तक एक सप्ताह में 835 रिकवरी ही दर्ज हैं। इस 21वें सप्ताह में कोरोना की वजह से 34 लोगों की मृत्यु हुई है। इससे पहले यह संख्या महज 20 ही थी। इस सप्ताह राज्यभर में एक्टिव केसों की संख्या 3283 हो गई है। अब तक एक सप्ताह में अधिकतम 2996 ही एक्टिव केस थे।