खुलासा
राशन वितरणः एनजीओ का क्या है खेल

पौड़ी जिले में प्रशासन ने सभी तक पहुंचाया है जून तक का राशन
क्वारंटीन लोगों को दी जा रही राशन किट
कई संस्थाएं कर रही राशन बांटने का दावा
सीएसआर फंड खुर्द-बुर्द करने का तो नहीं खेल
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। पौड़ी जिले में प्रशासन ने सभी कार्डधारकों को जून तक राशन दे दिया है। बाहर से आ रहे और क्वारंटीन हो रहे लोगों को भी प्रशासन राशन की किट दे रहा है। इसके बाद भी संस्थाएं आखिर किन लोगों को राशन किट देकर वाहवाही लूटने की कोशिश में हैं। सवाल यह है क्या प्रशासन सभी तक राशन नहीं दे पा रहा है या फिर ये संस्थाएं सीएसआर फंड को खपाने की कोशिश में हैं। पलायन एक चिंतन के संयोजक और वरिष्ठ समाजसेवी रतन सिंह असवाल ने इस मामले में गहरी चिंता जाहिर की है।
