खुलासा

प्रशासन ने सील की निर्माण साम्रगी

रोक के बाद भी ठेकेदार ने घटिया माल से ही डाला टैंक का लिंटर

आक्रोशित लोगों ने मुनस्यारी में किया प्रदर्शन

मुनस्यारी। प्रशासन ने टैंक निर्माण में गड़बड़ी के आरोप पर निर्माण साम्रगी को सील कर जांच के लिए भेजा है। इससे पहले ग्रामीणों ने निर्माण पर रोक के बाद भी ठेकेदार द्वारा घटिया साम्रगी से लिंटर डालने के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

नई बस्ती के पास बन रहे एक टैंक निमार्ण में घटिया माल के उपयोग के आरोप पर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने  जांच के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में   तहसीलदार अबरार अहमद ने लोनिवि के एई के साथ टैंक की निर्माण सामाग्री को सील कर दिया है।  पेयजल योजना के आगे के निर्माण कार्य पर भी अग्रिम आदेशो तक रोक लगा दी गई है। सील मेटेरियल को जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी की जा रही है। मुनस्यारी में यह पहला मामला है, जब निर्माण के दौरान इस तरह की कार्रवाई की गई है।

इससे पहले पंचायत प्रतिनिधियों की कड़ी आपत्ति के बाद भी जल निगम ठेकेदार ने ने जांच प्रक्रिया के बीच ही में टैंक का लिंटर जेई और एई की अनुपस्थिति में डाल दिया। इससे गुस्साए ग्राम पंचायत बूंगा व मल्ला घोरपट्टा के ग्रामीणों ने मैं मुनस्यारी हूं के बैनर तले जिपं पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय आकर अपना विरोध दर्ज किया। इस मौके पर मर्तोलिया ने मामले की टैक्निकल सेल से एक सप्ताह के भीतर  जांच करने और मुकदमा दर्ज करने के लिए राज्य स्तर पर बने एसआईटी को सौपने की मांग की। इस मौकै पर क्षेत्र पंचायत सदस्य केदार वर्मा, सुरेन्द्र बृजवाल, श्रीराम सिंह धर्मसतत्तू , दीवान राम, मनोज, नंदा धर्मसत्तू, शांति पंचपाल,नीमा पांगती, दययंती बृजवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button