एक्सक्लुसिव
मोदी और शाह की है झपट्टामार सियासत
कांग्रेसी दिग्गज हरीश रावत ने अपने अंदाज में बयां की उत्तराखंड कांग्रेस की स्थिति
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। टीम प्रीतम को लेकर कांग्रेस में भले ही घमासान मचा है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इससे बेपरवाह अपने ही अंदाज में कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। एक बातचीत में हरदा ने साफ कहा कि यह कैसे संभव है कि सभी लोग हर कार्यक्रम में मौजूद रहें। रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन सभी कांग्रेसियों की मंजिल तो एक ही है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी और शाह की झपट्टामार सियासत का तोड़ कांग्रेस को तलाशना होगा।
