एक्सक्लुसिव
गैरसैंणः तो ‘पछताना’ नहीं चाहती भाजपा !
ग्रीष्मकालीन राजधानी पर पहल को मुकाम तक न पहुंचा पाने का हरीश को है ‘मलाल’
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। गैरसैंण में राजधानी के मसले पर कोई फैसला न लेने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अब पछता रहे हैं। तीन साल से सत्ता पर काबिज भाजपा ने भी अब तक कुछ नहीं किया है। अब भाजपा की ओर से गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी की बात हो रही है। ऐसा लग रहा है कि भाजपा इस मुद्दे पर कुछ करने वाली है। शायद भाजपा की मंशा कांग्रेस की तरह पछताने की नहीं हैं।
