पूर्व कैप्टन की मदद को आगे आया ओलंपिक संघ
मनरेगा में काम कर रहे दिव्यांग खिलाड़ी को 50 हजार देने की घोषणा
भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के धामी का मामला
देहरादून। आर्थिक संकट से जूझ रहे भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह धामी की मदद के लिए उत्तराखंड ओलंपिक संघ आगे आया है। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता की पहल पर उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने 50 हजार की मदद देने की घोषणा की है।
पिथौरागढ़ के रहने वाले धामी कोविड-19 की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। जीवन-यापन के लिए उन्हें मनरेगा के तहत मजदूरी करनी पड़ रही है। धामी के बारे में जानकारी होते ही भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने उनकी मदद की घोषणा की है। मेहता कहते हैं कि उत्तराखंड ओलंपिक संघ को मदद के लिए कहा गया है। अन्य माध्यमों से भी खिलाड़ी की मदद कराई जाएगी।
उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि धामी को तत्काल ही 50 हजार रुपये मदद की जा रही है। इसके अलावा भी अन्य खेल संगठनों व संस्थाओं से भी मदद का आग्रह किया जाएगा।