बलूनी ने भूस्खलन क्षेत्र का किया निरीक्षण

बलूनी ने भूस्खलन क्षेत्र का किया निरीक्षण
गढ़वाल सांसद ने प्रभावित परिवारों को दिया स्थायी समाधान का आश्वासन
श्रीनगर। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने चमोली जिले के आपदाग्रस्त इलाकों से लौटते हुए श्रीनगर क्षेत्र अंतर्गत फरासू तथा घसिया महादेव टीचर्स कॉलोनी में हुए भूस्खलन क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से भेंट की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि इस समय भीषण प्राकृतिक आपदा ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर दिया है। कई परिवार विस्थापन और कठिनाइयों से जूझ रहे हैं, जिसके समाधान के लिए केंद्र और राज्य सरकारें पूरी गंभीरता से प्रयासरत हैं।
उन्होंने फरासू क्षेत्र में राजमार्ग का जायजा लेते हुए कि हालिया भूस्खलन के चलते जो रोड क्षतिग्रस्त हुई है और ऊपर से जो मलबा आ रहा है, उसको रोकने और सही करने के लिए एनएच राष्ट्रीय राजमार्ग) विभाग ने टीएचडीसी को आंगणन तैयार करने को कहा था। टीएचडीसी की ओर से 54 करोड़ रुपये का आंगणन बनाया गया है, जिसे स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण और ट्रीटमेंट का कार्य शुरू कर दिया गया है।
संवारा जाएगा आपदा प्रभावित छेनागाड़ : बलूनी
रुद्रप्रयाग। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि आपदा प्रभावित छेनागाड़ को केदारनाथ पुनर्निर्माण मॉडल की तरह फिर से संवारा जाएगा। उन्होंने कहा कि एक-एक प्रभावित परिवार के हितों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने आपदा प्रभावितों से बातचीत कर समस्याएं सुनते हुए कहा कि राज्य व केंद्र सरकार उनके साथ खड़ी है।
बुधवार को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी विधायक भरत सिंह चौधरी, विधायक आशा नौटियाल सहित अन्य लोगों के साथ छेनागाड़ पहुंचे। उन्होंने कहा कि आपदा मानकों के अनुसार प्रत्येक पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
घसिया महादेव टीचर्स कॉलोनी में भूस्खलन प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और तुरंत राहत व स्थायी समाधान का आश्वासन दिया।