विजिलेंस की पूछताछ में आईएएस ने पत्नी के पाले में डाली गेंद

“मुझे कुछ नहीं पता, सब पत्नी ही जानती है”
अब अफसर की पत्नी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
विजिलेंस के पहले नोटिस पर भी नहीं आई जवाब देने
देहरादून। आईएएस अफसर रामविलास खुद तो गिरफ्तार हो ही गए हैं। अब उनकी पत्नी कुसुम विलास यादव पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। ऐसा इस वजह से है क्योंकि एक तो विजिलेंस के नोटिस पर वे पूछताछ के लिए पेश नहीं हुईं दूसरे अफसर ने विजिलेंस से साफ कहा कि उन्हें इस संपत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में उनकी पत्नी को सबकुछ मालूम है।
अपनी सियासी पकड़ के चलते लंबे समय से विजिलेंस को नजरअंदाज कर रहे आईएएस अफसर रामविलास यादव आखिरकार गिरफ्तार हो ही गए हैं। इस अफसर ने विजिलेंस के सवालों का कोई सटीक जवाब न देते हुए गेंद अपनी पत्नी के पाले में डाल दी है। इस अफसर ने विजिलेंस से कहा कि उन्हें इन संपत्तियों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। इनके बारे में कोई भी सही जानकारी उनकी पत्नी ही दे सकती हैं। ऐसे में अब उनकी पत्नी कुसुम विलास यादव पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
विजिलेंस के निदेशक आईजी अमित सिन्हा ने मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था। लेकिन वे विजिलेंस मुख्यालय नहीं पहुंची। सिन्हा ने बताया कि अफसर ने भी कहा है कि संपत्तियों के बारे में उनकी पत्नी ही कुछ बता सकती है। लिहाजा उनसे भी पूछताछ की जाएगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।