एक्सक्लुसिव

हरिद्वारःकोरोना संक्रमण का हो थर्ड पार्टी ऑडिट

राष्ट्रीय संक्रमण दर 13 तो हरिद्वार में महज 1.70 फीसदी

उत्तराखंड के बाकी 12 जिलों में संक्रमण दर 8.33 फीसदी

कुंभ शाही स्नान के दौरान 50 लाख श्रद्धालु आने का दावा

समाजसेवी अनूप नौटियाल ने संक्रमण आंकड़ों पर उठाए सवाल

देहरादून। देशभर में भले ही कोरोना महामारी अपना प्रकोप फैला रही है। लेकिन हरिद्वार में जिले में कुंभ आयोजन के बाद भी संक्रमण दर देश में शायद सबसे कम महज 1.70 फीसदी ही है। यह हम नहीं कह रहे हैं। यह दावा प्रशासनिक मशीनरी कर रही है। अब इसी दावे पर सवाल खड़े करते हुए समाजसेवी अनूप नौटियाल ने हरिद्वार जिले की कोरोना संक्रमण दर का थर्ड पार्टी ऑडिट कराने की मांग की है।

12 और 14 मार्च के शाही स्नान के बाद मेला प्रशासन ने हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में 50 लाख के अधिक लोगों के गंगा स्नान का दावा करके अपनी पीठ थपथपाई। यह अलग बात है कि मेला प्रशासन हाईकोर्ट के आदेशानुसार 50 हजार रोजाना कोरोना टेस्ट नहीं करवा सका। हालात बिगड़ते देख प्रधानमंत्री की पहल पर कई अखाड़े कुंभ समापन की बात कर रहे हैं तो कई अभी भी जिद पर अड़े हैं।

अनूप नौटियाल

इस बीच समाजसेवी अनूप नौटियाल ने एक बड़ा खुलासा किया है। पिछले साल कोरोना की शुरुआत से ही नौटियाल सरकारी आंकड़ों के आधार पर उत्तराखंड के हालत पर अपनी रिपोर्ट जनता के सामने रख रहे हैं। अनूप ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें कहा गया है कि हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर एक खास बात सामने आई है। एक से 19 अप्रैल तक के आंकड़ों का अध्ययन करें तो इस जिले में संक्रमण की दर महज 1.70 फीसदी है। इसके विपरीत उत्तराखंड के बाकी 12 जनपदों में संक्रमण दर 8.33 फीसदी है। इतना ही राष्ट्रीय औसत तो 13 फीसदी संक्रमण का है।

अनूप का कहना है कि हरिद्वार जिले की कोरोना संक्रमण दर का थर्ड पार्टी ऑडिट कराया ही जाना चाहिए। यह इस वजह से भी जरूरी है कि सरकार अपनी तमाम योजनाओं और नीतियों को जमीनी हकीकत के आधार पर ही तय करती है। कहीं ऐसा न हो कि इतनी कम संक्रमण दर के आधार पर ही कोई नीति बना ली जाए और हकीकत कुछ हो। ऐसे में बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।

संबंधित खबर—-मोदी चाहते हैं अब प्रतीकात्मक हो कुंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button