उत्तराखंड

काशीपुर में वृक्षारोपण व पार्क सफ़ाई अभियान, नागरिकों की रही व्यापक सहभागिता

काशीपुर | 19 दिसंबर 2025

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) एवं स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के अंतर्गत नगर निगम काशीपुर द्वारा आज दीन दयाल पार्क, वार्ड नंबर- 17, आवास विकास, काशीपुर में वृक्षारोपण एवं पार्क सफ़ाई अभियान का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पार्क परिसर में व्यापक साफ़-सफ़ाई अभियान चलाया गया, जिसमें कूड़ा-कचरा हटाकर पार्क को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया गया। इसके उपरांत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस अभियान में नगर निगम के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ, सीनियर सिटीजन एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम में महापौर दीपक बाली की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क की नियमित साफ़-सफ़ाई एवं समुचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि यह पार्क सदैव स्वच्छ एवं हरित बना रहे। साथ ही महापौर ने कहा कि वार्ड स्तर पर पार्षद के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों एवं स्वच्छता व प्रकृति संरक्षण में रुचि रखने वाले स्वयंसेवकों की एक समिति गठित की जाए, जो पार्क की देखभाल एवं स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करे।

महापौर ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, सीनियर सिटीजन एवं उपस्थित समस्त सम्मानित जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नागरिकों से सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने तथा लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने की अपील की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद पुष्कर सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश “एक पेड़ माँ के नाम” का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने यह भी अपील की कि जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर पौधारोपण किया जाए और पौधों की देखभाल बच्चे की तरह की जाए।

इस अवसर पर SNA विनोद लाल ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) एवं स्वच्छ भारत मिशन (SBM) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट सफाई निरीक्षक योगेश बिश्नोई भगवान दास पार्षद पुष्कर बिष्ट जेपी अग्रवाल कृष्ण कुमार छाबड़ा एसपी त्यागी अश्वनी शर्मा अनिल शर्मा अमित मनचंदा विनोद पंत सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

नगर निगम काशीपुर द्वारा यह संदेश दिया गया कि “आज पेड़ लगाएँ, हरा-भरा कल बनाएँ” केवल एक नारा नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। नगर निगम भविष्य में भी इस प्रकार के पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button